रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक दौरे से लौटे इस दौरान पत्रकारों से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
दक्षिण के एक महत्वपूर्ण प्रदेश कर्नाटक में आज सिद्धारमैया मुख्यमंत्री और डीके शिव कुमार ने डिप्टी सीएम और आठ मंत्रियों ने शपथ ली। इस शपथ ग्रहण में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, नीतीश कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ,कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री सहित तीन राज्य के जहां हमारे गठबंधन की सरकार है, तमिलनाडु ,झारखंड, बिहार के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। एक बड़ा संदेश कर्नाटक में बेंगलुरु के स्टेडियम से निकला है
निश्चित रूप से इस जीत से कांग्रेस और कांग्रेस से जुड़े हुए दल है उस में उत्साह का संचार हुआ है और कार्यकर्ता जोश से भर गए है।
दो हज़ार के नोट को बंद करने के निर्णय को लेकर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दो हजार के नोट बंद करने के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि इसे थूक कर चाटना कहते हैं. कहा गया था कि इसमें चिप लगा है, इससे काला धन खत्म होगा. काला धन तो खत्म नहीं हुआ, ये नोट बंद कर रहे. अब करेंसी का विश्वास खत्म हो गया है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2000 रुपए का नोटबंद करना था तो लाखों रुपए खर्च कर छापा क्यों. हमारे पास दो हजार के नोट नहीं है, बीजेपी जो गाहे-बगाहे बयान देते हैं,
25 मई को दिल्ली में कांग्रेस के महत्वपूर्ण बैठक को लेकर सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि 25 मई को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठक ले रहे हैं. कर्नाटक के बाद छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के चुनाव पर मंथन होगा. भरोसे के सम्मेलन में यहीं के मंत्री और विधायक शामिल होंगे. खड़गे जी अभी व्यस्त हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्लास्टिक चावल बांटने वाले ट्वीट के आरोप पर सीएम ने कहा कि उनसे पूछिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेश पर फोर्टी फाइड राइस दे रहे कभी कभी रमन सिंह अपने आप को प्रधानमत्री से बड़े समझ लेते है केंद्र सरकार के कहने पर ही फोर्टी फाइड राइस दे रहे है ।