Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
धमतरी : त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन 2023 : सरपंच पद हेतु चर्रा, चरमुडिया एवं नवागाँव (उ) के लिए 15 अभ्यर्थियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र, सभी वैध

पंच के 50 पद के लिए कुल 128 अभ्यर्थियों ने प्रस्तुत किया नाम निर्देशन पत्र, सभी पात्र11 पंच निर्विरोध हुए निर्वाचितधमतरी, 11 जून 2023त्रिस्तरीय पंचायत आम / उप निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन धमतरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए बीते 9 जून तक उप निर्वाचन होने वाले ग्राम पंचायतों में 14 पंच पद में से 13 पंच पद हेतु 15 अभ्यर्थियो द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए थे । संवीक्षा  के दौरान पूरे 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए है।                 संवीक्षा के बाद की स्थिति में 11 पंच निर्विरोध हो गए तथा कुरूद में 1 पंच (दर्रा वार्ड कमॉक 2) मगरलोड में 1 पंच (नवागाँव वार्ड कमांक 9) का उप निर्वाचन होगा। मगरलोड में एक पंच पद (बोडरा के वार्ड कमोंक 9) के लिए एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही हुआ ।  सरपंच के एक पद के लिए भी एक भी नाम निर्देशन प्राप्त नहीं हुए।                    उन्होंने यह भी बताया कि आम निर्वाचन 2023 हेतु 3 सरपंच कमशः चर्रा, चरमुडिया एवं नवागाँव (उ) विकास खंड कुरूद के लिए 15 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया. द्य प्रेक्षक नवीन कुमार ठाकुर अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण रायपुर की उपस्थिति में रिटर्निंग आफिसर पंचायत कुरूद द्वारा की गई संवीक्षा में सभी 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए। पंच के 50 पद के लिए कुल 128 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया संवीक्षा में सभी 128 नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए ।

The post धमतरी : त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन 2023 : सरपंच पद हेतु चर्रा, चरमुडिया एवं नवागाँव (उ) के लिए 15 अभ्यर्थियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र, सभी वैध appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=87935