Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
धरनास्थल हटाने धरना: राजधानी में बूढ़ापारा से धरनास्थल हटाने के लिए धरने पर बैठे लोग, कहा…

रायपुर। प्रदेशभर से लोग राजधानी में जिस जगह पर धरना देने के लिए आते हैं, उसके आसपास रहने वाले लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। सत्यमेव जयते फाउंडेशन के बैनर तले आसपास के रहवासियों और व्यापारियों ने रविवार को धरनास्थल हटाने की मांग को लेकर उसी जगह पर धरना दिया। साथ ही, डंपिंग यार्ड को हटाने की भी मांग की है।

राजधानी में पिछले कई सालों से बूढ़ापारा धरना स्थल पर राजनीतिक, सामाजिक और कर्मचारी संगठन धरने पर बैठते रहे हैं। धरना या हड़ताल के दौरान संख्या बढ़ने पर पूरा रास्ता बंद हो जाता है। इससे आसपास के लोगों को परेशानी होती है। साथ ही, व्यापारियों का कारोबार भी ठप हो जाता है। इसे हटाने की मांग को लेकर जब संगठन आगे आए तब कलेक्टर ने धरनास्थल हटाने के संबंध में आदेश जारी किया था। हालांकि अभी भी धरनास्थल पर ही धरना-प्रदर्शन जारी है। सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल की मौजूदगी में फाउंडेशन के सुरेश बाफना, नागेंद्र वोरा और मध्यम वर्गीय नागरिक संगठन के बसंत बागरेचा, पुरुषोत्तम शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग धरने में जुटे।

धरनास्थल पर जुटे लोगों, व्यापारियों और महिलाओं ने मांग की कि पूर्व में कलेक्टर ने धरनास्थल हटाने के संबंध में जो आदेश जारी किया था, उसका पालन होना चाहिए। संयोजक अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर के आदेश का प्रशासन ही पालन नहीं करवा पा रहा है। प्रशासन तत्काल धरनास्थल हटाने के लिए आदेशित करे। धरने को महावीर मालू, अनिल अग्रवाल, राजेंद्र जैन, मुकेश कंदोई, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली, शिवराज बैद, नवरतन माहेश्वरी, रेनू देवांगन, कमलेश नथवानी, सुरेश बाफना, नागेंद्र वोरा, मनीष वोरा, नरेंद्र ठाकुर, राम लोखंडे, पुष्पेंद्र परिहार, महेश सोनी, सत्यनारायण नायक, मनोज पाल, राजेश यदु, राजू नायक ने संबोधित किया।

इस दौरान आशा जोसेफ, शंकर सोनकर, नरेंद्र शुक्ला, कल्पना जैन, अविनाश साहू, प्रमोद नंदनवन, राजकुमार गुप्ता, मुकुंद कागडेलवार, देवेंद्र पवार, विनीता नसीने, आरती देवी, विकास जैन, खेमू नेताम, विजय बघेल, मोहन टंडन, फरजान, उमेश दीवान, दुर्गेश साहू, नंदिनी साहू, जितेंद्र गोलछा, ललित दुबे, संतराम पटेल, रवि शर्मा, बल्लू यादव, अनीता सिंह, अश्विनी साहू, दीपचंद कोटडिया, दीपक शर्मा, बॉबी मूर्ति, राजेश विश्वकर्मा, राजेश त्रिवेदी, राकेश ध्रुव, महेश सोनी, राजू नायक, मन्नू सारथी, घनश्याम लहरी, शंकर पठारे, सुमित्रा साहू, केसर देवांगन, मंजू साहू, कुंजलता बिहारी, संतोष सारथी आदि मौजूद थे।

https://npg.news/politics/cg-news-dharnasthal-hatane-dharna-rajdhani-me-budhapara-se-dharnasthal-hatane-ke-liye-dharne-par-baithe-log-kaha-1233586