बिपत सारथी@पेंड्रा। सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जिले में जगह-जगह हर्षोल्लास और गाजे बाजे के साथ विधि विधान से पूजा पाठ का भव्य आयोजन किया गया। साथ ही भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा भी निकली गई, जो शहरों के मुख्य चौक चौराहे गली मोहल्ले होकर निकली जिसको शहर के कई लोगों ने पूजा पाठ और स्वागत किया। इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद के जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया के नेतृत्व में भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा का विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने पेंड्रा के दुर्गा चौक में भव्य स्वागत किया। जिस कड़ी में विश्व हिंदू परिषद के जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, जिला समरसता प्रमुख भूपेंद्र चौधरी, सागर पटेल- बजरंगदल जिला संयोजक, प्रकाश साहू-प्रखंड मंत्री, स्वामी कृष्णप्रापन्नाचार्य जी ,सरोज पवार , मीनु पाण्डेय, प्रिया त्रिवेदी,कंचन मिश्रा,रामेश्वरी ,विनय पाण्डेय ,अनुराग पाण्डेय, आनन्द यादव, सुखेश तिवारी,प्रकाश पटेल, देवांश तिवारी, अंकित साहू, रोमी यादव, चंदन, अमित पूरी,दीपक कुमार चौधरी,हर्ष पटेल,सुजीत यादव,अंकित गुप्ता आरव छाबरिया, मोहित कोरी, ओम गुप्ता, शनि पटेल, हिमांशु, निखिल,आदित्य सोनी एव बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।