बीजापुर। नक्सिलयों के द्वारा धारदार हथियार से ग्रामीण युवक की हत्या कर दी। फिर शव को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रिशु पुनेम (19) है। बीती रात नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद शव को पुसनार सड़क पर छोड़ कर नक्सली फरार हो गए। 12 जनवरी को पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में गंगालूर एरिया कमेटी के जनमिलिशिया कमाण्डर तोया पोटाम के मारे जाने के बाद बौखलाहट में माओवादियों के द्वारा निर्दोष ग्रामीण की हत्या की। पीएम के बाद जांच में पुलिस जुटी है।