मनोज जंगम@जगदलपुर। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 2000 के नोटों के बंद करने के ऐलान के बाद बस्तर में नक्सलियों की काली कमाई सामने आने लगी है। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले और दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के द्वारा 3 अलग अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए नक्सलियों के 19 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो नक्सली संगठनों के पास बस्तर में कम से कम डेढ़ सौ करोड़ रूपए काली कमाई के रूप में मौजूद है। नक्सलियों ने यह राशि लेवी के रूप में ठेकेदारों से वसूलने की आशंका जताई है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब नक्सलियों के पास से बड़ी रकम बरामद की गई हो। सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों और उनके सप्लाइयर से कई बार अवैध वसूली के पैसे बरामद किए है। वर्ष 2016-17 में नोटेबंदी के दौरान अलग अलग मामलों में 1 करोड़ 60 लाख रूपए सुरक्षा बलों ने बरामद किए।
इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी करोड़ रुपये नक्सलियों के पास होने की सूचना समय समय पर मिलती रहती है। नक्सलियों के पास यह पैसे तेंदूपत्ता ठेकेदारों, सिविल ठेकेदार व ग्रामीणों से पार्टी फंड के नाम पर वसूले हैं।
बस्तर में नक्सलियों का दो हजार का नोट खपाने के चक्कर में कई लोग पकड़े जा चुके हैं। नक्सली अपने प्रभाव क्षेत्र के गांवों से ग्रामीणों को दो हजार का नोट देकर बैंक की शाखाओं में भेज रहे हैं। वे गांव के अलग-अलग लोगों के खाते का पासबुक भी तलाश रहे हैं। दो हजार के नोट बैंक में जमा करके नए नोट लौटाने का दबाव बना रहे हैं। एक महीने पूर्व बीजापुर में नक्सलियों के सहयोगियों से छह लाख पकड़ा गया।
नक्सल कमांडर मल्लेश ने करीब आठ लाख रुपये देकर नोट बदलवाने इन्हें भेजा था। इस प्रकरण में दो लोग जेल में हैं। इसके बाद दंतेवाड़ा में नक्सलियों के लिए बाइक खरीदकर जा रहे तीन नक्सल सहयोगियों को पकड़ा गया।
मल्लेश ने दो लाख रुपये देकर इन्हें भेजा था। इनके पास से मोटरसाइकिल सहित एक लाख रुपये बरामद किया गया था इसके कुछ दिन पश्चात बीजापुर इलाके में 17 जून को दो हजार के नोटों से ट्रेक्टर खरीदने का प्रयास कर रहे नक्सल सहयोगी से दस लाख रुपया बरामद किया गया। अब 29 जून व एक जुलाई को बासागुड़ा एलओएस कमांडर शंकर और आरपसी अध्यक्ष कुहरामी हड़मा के 25 लाख रुपये को बदलवाने का प्रयास कर रहे दो नक्सल सहयोगियों को बीजापुर पुलिस ने पकड़ा है।