दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास से ठीक पहले नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का फरमान जारी किया है। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी किया। विधानसभा चुनाव में प्रदेश की बघेल सरकार को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। नक्सलियों ने कहा कि भाजपा के दमन और लूट के खिलाफ कांग्रेस को वोट मिला था,पर साढ़े चार सालों में कोई परिवर्तन नही आया। कांग्रेस सरकार के साढ़े चार सालों के कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में 657 किसानों के आत्महत्या और कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा न निभाने का आरोप लगाया।