जगदलपुर। नारायणपुर के थाना ओरछा से 2 किमी उत्तर दिशा में बटुम पारा के पास नारायणपुर – ओरछा मुख्य मार्ग पर माओवादियों द्वारा आज सुबह पत्थर-सीमेंट पोल डाल कर, पेड़ काट कर मार्ग को बाधित कर दिया गया।
इस मार्ग पर माओवादी बैनर टंगा हुआ मिला, साथ ही पर्चा भी डाला गया है। इस वजह से नारायणपुर – ओरछा मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन बंद रहा। बैनर पर कॉरपोरेटीकरण को बंद करने और अडानी को गिरफ्तार कर दें की मांग की गई है, साथ ही पोस्टर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को जोश-खरोश से मनाने की अपील क्रन्तिकारी आदिवासी महिला संगठन, दंडकारण्य की ओर से की गई है। वहीं यूक्रेन-रूस युद्ध के विरोध संबंधी पोस्टर भी गिराए गए थे। इस दौरान बसों और अन्य वाहनों की आवाजाही बाधित रही।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इसी स्थान पर बैनर पोस्टर लगाए जाने की सूचना पर गई पुलिस टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें CAF के संजय लकड़ा शहीद हो गए हो गए थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर