सुकमा। चुनाव नजदीक आते ही माओवादीयों की गतिविधियां बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर माओवादियों का विरोध शुरू हो गया है। जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादियों द्वारा बैनर लगाकर प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने आह्वान किया गया। वहीं अब जिला मुख्यालय के करीब भी नक्सलियों द्वारा इसका विरोध संबंधित बैनर देखने मिला ,आपको बता दें दक्षिण सब जोनल कमेटी ने सुकमा दंतेवाड़ा मार्ग पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार संबंधित बैनर लगाया गया,जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों ने सभी बैनरों को हटाया।