कमलेश हिरा@कांकेर। नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाकर पर्चें फेंके। कडमे, मनेगांव, जिराम तराई गांव जाने मार्ग के पास बैनर पोस्टर लगाया। बैनर पोस्टर में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करने की बात लिखी। वोट मांगने वाले राजनीतिक पार्टियों को मार भगाने और विरोध करने की जनता से अपील की। प्रथम चरण के लिए जिले में 7 नवंबर को मतदान होना है। यह मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है.
कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का मामला.