कांकेर। दुर्गूकोंदल ब्लॉक के ग्राम खुटगांव में पूर्व सरपंच नोहरसिंग तुलावी को नक्सलियों ने गोली मार दी। नोहर की इलाज के दौरान मौत हो गई। नक्सलियों ने दोड़दे मोनेट माइंस में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने माइंस के अंदर घुसकर सामने से बंदूक टिकाकार गोली मारी। इसके बाद नोहरसिंग तुलावी के सिर में पत्थर पटककर भी मारा। घायल नोहरसिंग तुलावी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहा गंभीर हालत को देखते रायपुर ले जाने की तैयारी चल रही थी, मगर इस बीच उसने दम तोड़ दिया।
नक्सलियों ने यह हमला किस वजह से किया है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि यह अति संवेदनशील क्षेत्र है मगर इस क्षेत्र में नक्सलियों की काफी दिनों से किसी तरह के मूवमेंट की कोई खबर नहीं थी। अचानक माइंस के अंदर घुसकर नक्सलियों ने जिस तरह से गोली मार कर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है, उससे क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल है।