शिवेंदु त्रिवेदी@बीजापुर। शांति वार्ता की चर्चा के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों ने CAF के कंपनी कमांडर की निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शहीद तिजाउ राम भुआर्य कुटरू के दरभा कैम्प में पदस्थ थे। शहीद 4TH BN दरभा कैम्प के कंपनी कमांडर थे । घटना आज सुबह की है। नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर घटना को अंजाम दिया. बीजापुर एसपी बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की.