गरियाबंद। नक्सली अपने संगठन भाकपा (माओवादी) का स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर 21 से 27 सितम्बर तक नक्सली अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में कुछ आयोजन भी कर रहे हैं। इस मौके पर गरियाबंद जिले में नक्सलियों ने पेड़ काटकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर 21 से 27 सितंबर तक स्थापना दिवस मनाने का आह्वान किया है।
नक्सलियों ने तोरेगा और जुगाड़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी को पेड़ काटकर जाम कर दिया। इसके साथ ही बैनर- पोस्टर लगाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जाम सड़क को खोल दिया और आवाजाही शुरू कराई। नक्सलियों ने अपने बैनर में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (माओवादी) के स्थापना दिवस की 18 वीं वर्षगांठ के मौके पर 21 से 27 सितम्बर के बीच धूमधाम और गर्मजोशी से गांवों और शहरों में वर्षगांठ मानाने का ऐलान किया है। इसके अलावा सड़क पर कुछ पर्चे भी फेंके गए हैं, जिसमें नौकरशाहों और पूंजीपतियों के खिलाफ बातें कही गई हैं।