रायपुर/ सारंगढ़-सारंगढ़- बिलाईगढ़ संयुक्त जिले का उद्घाटन सीएम भूपेश बघेल तीन सितंबर को सारंगढ़ में करेंगे। सारंगढ़ जिला मुख्यालय होगा। इस मौके परकार्यक्रम स्थल पर सीएम बघेल और संसदीय सचिव के आभार स्वरूप भीड़ से लगातार नारेबाजी कराने की जिम्मेदारी भी सीएमओ बिलाईगढ़ की होगी।
बिलाईगढ से पांच हजार कार्यकर्ता, नागरिक सारंगढ़ लाए जाएंगे। उद्घाटन समारोह के लिए प्रशासन ने विभाग वार जिम्मेदारी सौंपी है। 500-500 बाइकर्स की रैली की जिम्मेदारी नगर पंचायत भटगांव और बिलाईगढ़ की होगी। पांच हजार लोगों के भोजन के लिए चावल, दाल की व्यवस्था राइस मिलरों के जरिए खाद्य अधिकारी और सब्जी की व्यवस्था महिला बाल विकास अधिकारी के जिम्मे होगी। यह भोजन केवल बिलाईगढ के लोगों के लिए ही होगी।
छत्तीसगढ़ में एक नये ज़िले के गठन को लेकर समारोह होना है.
इस आयोजन में कैसे-कैसे स्टीकर लगने हैं और राज्य के CM व दूसरे लोगों के लिए लगातार क्या-क्या नारेबाजी करनी है, इस बात तक को सरकारी अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है.
ऐसा सुगठित ब्यौरा अगर आपके पास उपलब्ध हो तो साझा करें. pic.twitter.com/cGyUqLfvMQ
— Alok Putul (@thealokputul) August 30, 2022
The post नया जिला उद्घाटन..भीड़ से लगातार सीएम के जयकारे लगवाने की जिम्मेदारी CMO की appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.