Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नशा मुक्ति को लेकर पंडाल को नशीली सामग्री से सजाया गया, साथ ही लिखा-नशा, नाश की जड़

अनिल गुप्ता@दुर्ग. नवरात्रि की धूम देश सहित छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी देखने को मिल रही हैं। यहाँ बड़े-बड़े पंडालों में माँ दुर्गा को विराजित कर उनकी विधिविधान से पूजा अर्चना की जा रही हैं। साथ ही अलग-अलग थीम पर लोगों को संदेश भी दिया जा रहा हैं। ऐसे ही एक दुर्गा पंडाल को आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं। जहां नशा मुक्ति को लेकर, पंडाल को नशीली सामग्री से ही सजाया गया है। ताकि परिवार सहित पंडाल में पहुँचने वाले लोगों को इस बात का अहसास हो सके की नशा, नाश की जड़ है।

शारदीय नवरात्रि का आज दूसरा दिन

शारदीय नवरात्रि का आज दूसरा दिन हैं। शक्ति की भक्ति कि आराधना के लिए भक्तगण जहाँ देवी मंदिरों में पहुँच कर मनोकामनाओ की पूर्ति कर रहे हैं। तो वही दुर्गा समितियों द्वारा आयोजित पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। भिलाई के लाल मैदान में नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति समिति द्वारा भी विशाल आयोजन किया जा रहा है। 51 वे वर्ष के इस कार्यक्रम में समिति ने जो थीम लिया है। वह लोगों को नशे के मकड़जाल से उभारने के लिए किया गया है। आज नशा चारों ओर बहुत तेजी से फैल रहा है। वर्तमान समय मे लोगों के लिए नशा एक गंभीर समस्या बन चुकी है। भारत जैसे युवाओं के देश को नशा मुक्त होने की जरूरत है. तभी हम एक विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। इस संदेश के प्रति समिति की मंशा साफ झलक रही हैं।

25 हजार शराब की बोतलों को पूरी तरह से धोकर उसे पंडाल में लगाया गया

समिति के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत का कहना है, कि 25 हजार शराब की बोतलों को पूरी तरह से धोकर उसे पंडाल में लगाया गया है। और उसी से एंटी ड्रग्स लिखकर दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त गुटखा तंबाकू की पुड़िया से बाहरी आवरण की साज सज्जा की गई है। इससे होगा यह, कि जब लोग यहाँ परिवार और बच्चों के साथ देवी दर्शन के लिए पहुँचेंगे। तो परिवार के लोग ही नशे करने सदस्स को नशे से बचने के कुछ न कुछ अवश्य कहेंगे। और यदि किसी का ह्रदय परिवर्तन होता है। तो समिति के द्वारा प्रतिज्ञा मंच भी बनाया गया है। और ऐसे लोगो का समिति के द्वारा सम्मान भी किया जायेगा।

60 फीट ऊँचा बना पंडाल

60 फिट ऊंचे इस पंडाल में विशालकाय नशासूर राक्षस को भी बनाया गया। जिसके माध्यम से इस बात का संदेश दिया जा रहा हैं, कि यह किस तरह से पृथ्वी को निगल रहा हैं। इस आकर्षक पंडाल को देखने के लिए दुर्ग, भिलाई ,राजनांदगांव सहित रायपुर और आसपास के लोग भी उमड़ने लगे हैं। नवरात्रि का आज दूसरा दिन है। पंचमी षष्टमी के समय यहाँ हजारों की भीड़ जब देवी दर्शन को पहुँचेगी, तो निश्चित ही समिति ने नशे को लेकर जो संदेश देने का प्रयास किया है। उसके माध्यम काफी सारे लोग इस प्रतिज्ञा मंच में भी खड़े होकर आपको प्रतिज्ञा लेते जरूर दिखाई पड़ेंगे।

https://www.khabar36.com/the-pandal-was-decorated-with-narcotic-material-for-drug-de-addiction/