टीआरपी डेस्क। ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। गौरतलब है कि वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थीं। महारानी एलिजाबेथ ने 96 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय फिलहाल स्टॉकलैंड के Balmoral Castle में थीं, वहीं पर उनका निधन हुआ। इसपर शाही परिवार का बयान आ गया है। बता दें महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं।
आज ही उनकी तबीयत नाजुक होने की बात सामने आई थी। तब से वह डॉक्टर्स की देखरेख में थीं। महारानी की तबीयत बिगड़ते ही शाही परिवार के लोग स्कॉटलैंड पहुंचने लगे थे।
शाही परिवार ने बताया था कि महारानी episodic mobility की दिक्कत से जूझ रही थीं। इसमें उनको खड़े होने और चलने में परेशानी होती थी।