गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। नाबालिग छात्राओं के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी एलबी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी l राजेश कुमार ठाकुर पिता माहरू राम ठाकुर उम्र 44 साल साकिन बटेरा थाना डौण्डी लोहारा का निवासी है।
जानकारी के मुताबिक अगनू दास बघेल पिता संगू दास बघेल उम्र 56 साल ने घोठिया थाना में मामला दर्ज कराया। उन्होंने लिखित शिकायत में बताया कि
19 जुलाई को स्कूल में भडारपुर में बाल संरक्षण आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य संगीता गजभिये का स्कूल दौरा कार्यक्रम था। जहां पर स्कूली बच्चों को गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी दे रहे थे। उनके द्वारा किसी प्रकार की समस्या पूछने पर क्लास 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के द्वारा बताया गया कि स्कूल के शिक्षक राजेश ठाकुर गलत आचरण करते है। साल 2022 में जब वह कक्षा नवमी में पढ़ रही थी, तब कक्षा में राजेश कुमार ठाकुर अंग्रेजी कापी जांच के बहाने रूम में बुलाकर पूछा कि आप मेरी GF बनोगे। क्या तुम बेस्ट स्टूडेंट हो यहां आना जाना होगा तो कोई नहीं जान पायेगा। दूसरी छात्रा से आरोपी ने उन्हें घर जाते समय दोस्ती की बात की और फोन में बात कर सकती हो क्या और यह बात किसी को मत बताना इस बात से छात्रा बहुत डर गई थी। उनकी नियत अच्छी नही लगी थी तो चौकी प्रभारी द्वारा अवगत तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मामला नाबालिग छात्रा का होने से महिला पुलिस अधिकारी उपनिरीक्षक राधा बोरकर के द्वारा प्रार्थी के लिखित आवेदन पर आरोपी राजेश कुमार ठाकुर द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 465/2023 धारा 354(क) (1) (iv), 509 भादवि 11 (1), 12 पाक्सो पुलिस चौकी मोहारा में कायम कर विवेचना में लिया गया।
आदेश पर चौकी प्रभारी मोहारा श्री पिल्लुराम मंडावी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम तैयार कर तत्काल आरोपी पतातलाश की गई, आरोपी राजेश कुमार ठाकुर को वर्तमान पता राजनांदगांव से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी कृत्य अपराध धारा सदर पाये जाने से दिनांक 22 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडीसियल रिमाण्ड पर भेजा गया।