नारायणपुर, कृषि विभाग के एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजनान्तर्गत जिले के उन्नत कृषकों का सम्मान करने हेतु उन्नत कृषक पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है। कृषि उन्नत तकनीकी एवं वैज्ञानिक विधियों का प्रयोग कर कृषि क्षेत्र में कांति लाने वाले ऐसे ही कृषकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। उप संचालक कृषि बी.एस बघेल ने बताया कि इस वर्ष भी जिले के कृषको का चयन कर गवर्निंग बोर्ड (आत्मा) की बैठक में गंगादई शोरी, सभापति कृषि स्थाई समिति जिला पंचायत नारायणपुर, भागेश्वरी मांझी सदस्य जिला पंचायत नारायणपुर एवं पण्डी राम वड्डे, अध्यक्ष, जनपद पंचायत नारायणपुर द्वारा जिला स्तरीय ष्उन्नत कृषक पुरस्कारष् वर्ष 2020-21 हेतु प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। जिन कृषकों को उन्नत कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया उनमें उजयार साहू, सुकरू राम, सुबतीन निकंुज, कोंदी उसेण्डी, सत्यनारायण उसेण्डी, शोभीराम वड्डे, कुमारी दुलारी यदु, अमरी दुग्गा, सुखराम उर्वशा और मनकी बाई शामिल है। उल्लेखनीय है कि उन्नत कृषक पुरस्कार में उन्नत कृषक को प्रशस्ति पत्र के साथ 25 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
The post नारायणपुर : उन्नत कृषकों कों किया गया सम्मानित  appeared first on .