दंतेवाड़ा। लगातार हो रही नक्सली घटना के क्रम में फिर एक नारायणपुर से दंतेवाड़ा आ रही यात्री बस को मालेवाही-बोदली के बीच आग के हवाले कर दिया। जानकारी मिली है कि मार्ग निर्माण के बाद से ही नक्सलियों के विरोध के चलते लंबे समय बाद आवाजाही शुरू की गई थी और यात्रियों को सुविधा मिल रही थी।
चुनाव पूर्व अपनी दहशत से उपस्थिति दर्ज कराने की गई घटना का अंदेशा भी था। बहरहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जो की राहत की बात है।
सुरक्षाबल के जवान घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।