Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
ना बिजली बिल हुए आधे, ना पूरे हुए वादे – बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो गई है। अफसरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कंपनी एनटीपीसी से जो बिजली खरीद रही है, उसके एवज में हर महीने 120 करोड़ रुपए अधिक देने पड़ रहे हैं, इसलिए बढ़ी राशि वीसीए चार्ज बढ़ाकर एडजस्ट की गई है।

इस पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस ने छला है। उन्होंने प्रदेश की जनता से बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था और अपने कार्यकाल में वो लगातार 4 बार बिजली के बिल में बढ़ोतरी कर चुके है।

इस बार की बढ़ोतरी में 10 प्रतिशत से भी अधिक बिजली के बिल का भार जनता को झेलने पर मजबूर कर दिया है। सरकार ने वादाखिलाफी कर जनता को ठगने का काम किया है। छत्तीसगढ़ की जनता को लुभावने वादे कर कांग्रेस ने सरकार तो बना ली पर सरकार अपने सारे वादे पूरे करने में बुरी तरह से विफल रही है।

लगातार तीन बार हुई बढ़ोतरी के बाद 400 यूनिट का बिल 913 रुपए भरता था, अब चौथी बार हुई बढ़ोतरी के बाद 400 यूनिट पर ही 1033 रुपए भुगतान करेगा। जनघोषणापत्र में जो वादे किए गए सभी धोखे हैं, इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता अपने सारे धोखों का बदला लेगी और बची खुची कांग्रेस के अस्तित्व को भी नष्ट कर देगी।

रायगढ़ में मुख्यमंत्री की अधिकारियों को चेतावनी को लेकर पूर्व मंत्री व विधायक बृमोहन अग्रवाल ने सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया। उन्होंने कहा कि पौने चार साल तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोते रहे, अब जब जनता को हिसाब देने का समय आ रहा है तो अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं। रायगढ़ ही नहीं पूरे प्रदेश में सड़कों के हाल बेहाल है, मगर मुख्यमंत्री ने कभी उस तरफ ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री जी को दिल्ली, हिमाचल घूमने और दूसरे प्रदेश के विधायकों की मेहमान नवाजी से फुर्सत नहीं मिली।

कांग्रेस की इस सरकार ने इस प्रदेश की जनता को गुमराह करने के सिवा कोई काम नहीं किया है। बच्चों के भविष्य के साथ भी ये सरकार खिलवाड़ कर रही है। हाल ही में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर जो आंकड़ें जारी हुए हैं उसमें छत्तीसगढ़ का स्थान नीचे से तीसरे स्थान पर है। ये बेहद शर्मनाक है। इस प्रदेश के शिक्षामंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। ये वही शिक्षा मंत्री हैं जो कुछ दिन पहले शराब में पानी की मात्रा मिलाने पर ज्ञान दे रहे थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

https://theruralpress.in/2022/09/15/neither-the-electricity-bill-was-half-nor-the-promises-fulfilled-brijmohan-agarwal/