जशपुर। निजी स्कूल शिक्षिका से गैंगरेप की घटना सामने आई है। दोनों आरोपी पीड़िता के गांव के ही है। वारदात में स्कूल संचालक भी शामिल है। बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक पर धोखाधड़ी का केस भी दर्ज है। जो कि जमानत से बाहर चल रहा था। मामला जिले के पंडरापाठ चौकी से है।
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी ने पीड़िता को दनगरी वाटरफाल के पास जंगलो में ले गए। और शिक्षिका के साथ दरदिंगी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने पंडरापाठ चौकी मे रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसके बाद बगीचा पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में है।