Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नियमितिकरण को लेकर सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ ने बुलाई बैठक, लामबंद होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की राह पर स्टाफ

रायपुर. छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ अब आर या पार की लड़ाई लड़ने के मूड मे नजर आ रहा है. इसी के तहत भानुप्रतापपुर में कांकेर जिले के चार ब्लॉको के संविदा कर्मचारियों की रविवार को बैठक आहूत की गई है. जिसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी उपस्थित रहेंगे. संविदा संघ लगातार नियमितीकरण के मुद्दे पर प्रखरता के साथ सरकार के प्रति अपने विरोध और मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे है.

बीते 20 मार्च को भी संविदा कर्मचारियों ने सभी जिलों में छत्तीसगढ़ी भाषा में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को कर्मचारियों की संख्यात्मक जानकारी के संबंध में ज्ञापन सौंपा था. कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार लगातार अपने भाषणों और मीडिया कर्मियों के द्वारा नियमितीकरण के संबंध में प्रश्न पर पहले कमेटी के रिपोर्ट का हवाला देकर नियमितीकरण की बात को टाल रही थी, अब विधानसभा में विभागों द्वारा जानकारी नहीं दिए जाने की बात कह रहे हैं. जो किसी भी अनियमित संविदा कर्मचारी के गले से नहीं उतर रही है. विधानसभा के एक प्रश्न के उत्तर मे सामान्य प्रशासन विभाग ने 47 विभाग के संविदा, अनियमित कर्मचारियों की जानकारी दी है. हालांकि उस उत्तर में कुछ विभाग जैसे क़ृषि और पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के कुछ कर्मचारियों का डाटा नहीं दिया गया है. लेकिन ये मामला लगातार तूल पकड़ रहा है.

चुनावी वर्ष होने के कारण संविदा कर्मचारी अब लामबंद होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाने की राह पर हैं इसी संबंध में भानुप्रतापपुर से सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने अनिश्चित्कालीन आंदोलन की तैयारी शुरू करने का ऐलान कर दिया है. संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की घोषणा जल्द ना होने से कर्मचारी अनिश्चिकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे. जिससे सभी विभागों में तालाबंदी की नौबत आ सकती है. अब देखना होगा कि सरकार नियमितीकरण जैसे बड़े मुद्दे पर कब तक फैसला लेती है.

The post नियमितिकरण को लेकर सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ ने बुलाई बैठक, लामबंद होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की राह पर स्टाफ appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/contract-employees-union-called-meeting-in-bhanupratappur-regarding-regularization/