बीपत सारथी@गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मरवाही वनमंडल के चर्चित नेचर कैम्प घोटाले में तीन और डिप्टी रेंजरों पर निलबंन की गाज गिरी है आपको बता दे उक्त घोटाले के मास्टरमाइंड सुनील चौधरी बीट गार्ड को पहले ही निलबिंत किया जा चुका है इसी क्रम में इंद्रजीत सिंह कंवर उपवनक्षेत्रपाल मरवाही , अश्वनी कुमार दुबे वनपाल परिक्षेत्र सहायक मरवाही , द्वारिका प्रसाद रजक वनपाल परिसर रक्षक ऐंठी , को मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत द्वारा कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है .
मामला मरवाही के नेचर कैंप और साल्हेकोटा वन प्रबंधन समिति से जुड़ा हुआ है जहां मरवाही रेंज के साल्हेकोटा वनप्रबंधन समिति अंतर्गत आने वाले नेचर कैम्प गगनई में नेचर कैम्प प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गगनई के नाम से फर्जी वनसमिति गठित कर लाखों/करोड़ो की राशि निकाल ली गई थी . मामले में मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर द्वारा त्रिस्तरीय जांच दल गठित की गई थी जांच में दोषी पाए दस अधिकारियों/कर्मचारियों में चार लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है . अब आगे की कार्यवाही के लिए वनमंडलाधिकारी द्वारा आरोप पत्र जारी कर दिया गया है वही अन्य आरोपियों पर जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी .