रायपुर। शिव डहरिया की राम मंदिर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में मुझे क्या प्रतिक्रिया देना है। जो प्रतिक्रिया उनके द्वारा देते है,उनकी लुटिया डूबती गई है,जिनका खुद का लुटिया डूब गया है। प्रभु श्री राम सबके रोम रोम में बसे हुए हैं। अंतिम यात्रा जो लोगों की निकलती है वहां तक राम-राम का जाप होता है। जिनकी आस्था सबसे जुड़ी है जो उनके बारे में कमेंट करेगा। मैं समझता हूं कि वह आगे चलकर उस लायक ही नहीं बचेगा,की कुछ बोल सके।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के हार के बाद, दर्द वाले बयान पर राम विचार नेता ने चुटकी लेते हुए कहा कि जो दर्द दिया है उनके पास कोई दवा नहीं बची है। इसलिए यह सब दर्द कहां बया करें कहीं-कहीं दर्द छलक जाता है। इनका दर्द अभी और बढ़ेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर कसा तंज़ कसते हुए कहा कि लोकसभा में ये लोग अपना फोटो छुपाएंगे, क्योंकि कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है। कांग्रेस कुछ भी कर ले भाजपा 11 की 11 सीट जीतने की स्थिति में हैं और जीतेगे।