एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि साम, दाम, दंड, भेद के साथ कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।
चुनावी सियासत: राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा ने बीजेपी पर लगाए कांग्रेस की घोषणाएं चुराने के आरोप
दरअसल, भिंड के संस्कृति मैरिज गार्डन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश सह प्रभारी शिव भाटिया ने शिरकत की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री राकेश चौधरी, पूर्व विधायक हेमंत कटारे, गोहद विधायक मेवाराम जाटव, जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
MPPSC Result: एमपीपीएससी का रिजल्ट जारी, अजय गुप्ता ने किया टॉप, देखें लिस्ट
इस दौरान मंच से बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस साम, दाम, दंड, भेद से चुनाव लड़ेगी। सीधे-साधे रहकर काम चलने वाला नहीं है। बराबरी का मुकाबला करना पड़ेगा। सभी कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं।
‘कमजोर प्रत्याशी टिकट मांगने का मन ना करें’
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि ढीले-ढाले कमजोर प्रत्याशी टिकट मांगने का मन ना करें। भिंड जिले के चुनाव के दौरान गोलियां चलती है। इसी वजह से शक्तिशाली प्रत्याशियों को टिकट वितरण में कांग्रेस वरीयता देगी।
दमोह हिजाब मामला: जिला शिक्षा अधिकारी का तबादला, अब DIET के प्राचार्य को मिली जिम्मेदारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
The post नेता प्रतिपक्ष बोले- साम, दाम, दंड, भेद से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: गोविंद सिंह ने कहा- शक्तिशाली नेताओं को टिकट वितरण में दी जाएगी वरीयता appeared first on Lalluram.