इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी क्षेत्र के एलआईजी चाय कैफे में बाउंसर से गलती से गोली चल गई और गोली कैफे मालिक को लग गई. जिससे कैफे मालिक घायल हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मामले में पुलिस ने बाउंसर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एलआईजी स्थित अमृत तुल्य चाय कैफे है. कैफे पर बाउंसर जीतू राठौर अपनी बंदूक के साथ बैठा हुआ था. उसे कैफे मालिक ने गार्ड की नौकरी पर रखने के लिए बुलाया था. इस दौरान कैफे संचालक राहुल एक युवक के साथ बैठा हुआ था. इसी बीच बाउंसर डेमो दिखाने लगता है और गोली चली जाती है. गोली सीधा जाकर कैफे मालिक के हाथ और पैर में लग जाती है. जिससे कैफे मालिक बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
बाउंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाउंसर को बंदूक सहित गिरफ़्तार कर लिया है. इस मामले में एसीपी नरेंद्र रावत ने बताया कि घटना सामने आने के बाद बाउंसर को पकड़ लिया गया है और पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है. साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं कैफे मालिक और बाउंसर के बीच कोई पुरानी दुश्मनी तो नहीं थी?