Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए से अधिक की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमाया, दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक बीजेपी नेता भी शामिल

राजनांदगांव। नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक भाजपा के नेता भी है। घटना 2017-18 का है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी संतोष कुमार घ्रुर्वे पिता बिसौहा राम ध्रुर्वे उम्र 47 वर्ष साकिन ग्राम नवागांव खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई 25 जनवरी को थाना आकर आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2017-18 में निकले पुलिस आरक्षक भर्ती में इसके पुत्र रूपेश ध्रुर्वे एवं गांव के चंद्रपाल नेताम को पुलिस आरक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी अब्दुल हुसैन खान निवासी पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगांव, पियुष वडेरा चिखली राजनांदगांव, अमित सिंह निवासी भिलाई ने 12 मई 2018 से 23 जनवरी 2024 तक अलग-अलग तिथियों में महावीर चौक एवं रायपुर में बुलाकर पुत्र रूपेश के नाम पर 3,25000 रूपये एवं चंद्रपाल नेताम से 2,00000 रूपये कुल 5,25000 (पांच लाख पच्चीस हज़ार) रूपये लिया गया। पुलिस आरक्षक के पद पर चयन होने का फर्जी नियुक्ति पत्र एवं पुलिस वर्दी कपड़ा देकर धोखाधड़ी करना बताया। रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी के तहत कायम कर विवेचना में लिया जाकर घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को तत्काल अवगत कराया गया। थाना कोतवाली एवं सायबर सेल राजनांदगांव से तत्काल टीम गठित कर आरोपी के पतासाजी हेतु आरोपियों के पते पर रवाना किया गया। मुखबीर की सूचना पर आरोपी पियुष वडेरा पिता अशोक वडेरा उम्र 32 वर्ष शिक्षक कॉलोनी, अमित सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 40 वर्ष भिलाई को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती के नाम पर रकम लेना स्वीकार किया। दोनों आरोपियो से फर्जी रबड़ सील एवं लेटर पेड इत्यादि जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ प्रर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से 26 जनवरी को ृ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।आरोपियों द्वारा 8-10 लोगों से पुलिस आरक्षक भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी जांच की जा रही है।

https://khabar36.com/fraud-of-more-than-rs-5-lakh-in-the-name-of-job-placement/