जयप्रकाश साहू@बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सचिव संघ पिछले 16 मार्च से एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल में हैं। जिससे पंचायत स्तर के हर काम प्रभावित हो रहे हैं। पिछले 29 दिनों से ज्यादा समय से हड़ताल कर रहे पंचायत सचिव के मांगो को जायज कहते अब सरपंच संघ भी समर्थन कर रहे। साथ ही कसडोल जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा ने कसडोल जनपद पंचायत में हड़ताल में बैठे पंचायत सचिवों से मुलाकात किया। उन्होंने समर्थन देते हुए छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार से पंचायत सचिव के मांगो को जायज कहते मांग पूरी करने की बात कही। इस बीच काफी संख्या में कसडोल ब्लाक मुख्यालय के पंचायत सचिव सहित जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू भी उपस्थित थे और सरंपच संघ सहित जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा को तिलक लगाकर आभार व्यक्त किए।
जानकारी के मुताबिक पिछले 29 दिनों से भी ज्यादा दिन बीत जाने के बाद एक सूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल में हैं। इस बीच पंचायत सचिव संघ ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा हैं, लेकिन आज तक मांग पूरी नही होने से पंचायत सचिव संघ में मायूसी देखी जा सकती हैं। उसी तारतम्य में पंचायत स्तर के काम ढप पड़ जाने से सरपंच संघ ने भी पंचायत सचिव संघ का समर्थन देने कसडोल जनपद पंचायत के पास हड़ताल में बैठे पंचायत सचिवों से भेंट मुलाकात किए और सरकार से निवेदन करते कहे सचिवों की मांग जायज हैं जल्द ही उनकी मांग पूरी करें।