एक तेज रफ्तार कार ने मशहूर फिल्म निर्माता नरेश सिंगला की जान ले ली। इस घटना के बाद पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार जब वह एक्टिवा पर अपने घर जा रहा था तो गांव खानपुर में उक्त हादसा हो गया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक्टिवा सवार को कुचलते हुए पलट गई और पास की दुकान के शटर से जा टकराई। हादसे के बाद ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर जमा हो गए और कार चालक को खरड़ पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने तुरंत नरेश सिंगला को गंभीर रूप से घायल हालत में गाड़ी से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पी.जी.आई. रैफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई।
The post पंजाब: मशहूर फिल्म निर्माता नरेश सिंगला का निधन appeared first on CG News | Chhattisgarh News.