पंजाब में चुनावी बिगुल बज चुका है और विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, चब्बेवाल से ईशान चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और बरनाला से हरजिंदर सिंह धारीवाल को उम्मीदवार घोषित किया है।
बता दें कि जिन चार सीटों पर उपचुनाव होने है वहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं। उन्होंने विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया है। बरनाला से विधायक रहे गुरमीत सिंह अब संगरूर से सांसद हैं, जबकि गिद्दड़बाहा के पूर्व विधायक अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग लुधियाना से, राज कुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद बन गए हैं।
The post पंजाब विधानसभाचुनाव: आप ने उम्मीदवारों का किया ऐलान appeared first on CG News | Chhattisgarh News.