हृदेश केसरी@बिलासपुर। पटवारी पिछले महीने 15 तारीख से हड़ताल में बैठे हुए हैं। जिसके कारण आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। तहसील का काम भी पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है। मगर पटवारी संघ अपनी मांग को लेकर हड़ताल में बैठे हुए हैं, जबकि शासन भी इस मामले को लेकर इतनी गंभीर नजर नहीं आ रही है। छात्रों का स्कूल कॉलेज खुलने वाला है। उसमें जाति आमदनी निवास प्रमाण पत्र की जरूरत छात्रों को पड़ेगी। मगर यह हड़ताल कब खत्म होगी। इसके बारे में कोई नहीं बता पा रहा है। तहसील कार्यालय का पूरा काम रुका है, क्योंकि पटवारी के बिना तहसील कार्यालय का काम आगे बढ़ नहीं सकता जमीन संबंधित काम भी रुके पड़े हुए हैं आम जनता को अधिक परेशानी हो रही है ।