जशपुर ज़िले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। लेकिन हत्या से पहले उसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। बताया जा रहा है कि- सरधापाठ गांव के रहने वाले पति-पत्नी बगीचा के ग्राम कुर्हाटेपना लड़की के घर पर किसी काम के सिलसिले में गए हुए थे। यहां से लौटने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान ही पत्नी ने कहा कि- मैं दूसरी शादी करूंगी, इससे पति गुस्से में आ गया। पहले उसने अपनी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया, फिर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मूली और डंडा डालकर घायल कर दिया। जब इससे भी उसका मन नहीं भरा, तो उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फ़िलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में है, जिससे और जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।