मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने जाहिर कर दी है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि वे अपनी आगे की जिंदगी पढ़ने, लिखने में लगाना चाहते हैं। वे हर तरह की राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्ति चाहते हैं ।
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि ये बहुत सम्मान की बात थी कि मुझे महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर सेवा करने का मौका मिला। उस महाराष्ट्र का जो संतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमि है । पिछले तीन सालों में मुझे महाराष्ट्र की जनता से जो प्यार मिला है, मैं वो कभी नहीं भूल सकता हूं। कोश्यारी ने इस बात की भी जानकारी दी कि वे अपनी इन इच्छाओं के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर चुके हैं जब पीएम मोदी मुंबई दौरे पर आए थे, उनकी तरफ से साफ कहा गया था कि वे राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं ।