नई दिल्ली। बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने वाली हैं और इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश भर के छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ कर रहे हैं। इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ का कार्यक्रम शुरू हो चुका है, इसका आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहा है। बता दें कि पीएम मोदी द्वारा साल 2018 से ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। परीक्षा पर होने वाली यह चर्चा अब देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के स्टूडेंट्स के बीच भी लोकप्रिय हो रही है।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरी भी परीक्षा’
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पीपीसी 2024 से पहले भारत मंडपम में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। प्रधान मंत्री ने ऐसी शानदार प्रदर्शनी बनाने के लिए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम मेरी भी परीक्षा होती है।
2 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो गया है। इस वर्ष पीएम मोदी के साथ इस चर्चा में भाग लेने के लिए 2 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की सभी विश्वविद्यलयों में लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।