वृक्षों से ही भविष्य का विकास संभव है – विकास उपाध्याय
रायपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा में प्रतिदिन नये नये एवं सीजन के अनुरूप कार्य को कर रहे हैं साथ ही उनके द्वारा आमजनों के हित में सभी सामाजिक संगठनों, स्कूल, कॉलेज के माध्यम से लोगों को पर्यावरण व जीवन के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि अभी पवित्र सावन के अवसर पर वर्षा ऋतु भी प्रारंभ हो चुकी है और विगत् वर्ष उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम कर लाखों की संख्या में वृक्ष लगाकर पश्चिम विधानसभा में एक मिसाल कायम की थी उसी कड़ी में इस वर्ष भी पश्चिम विधानसभा के सामाजिक संगठनों, विद्यालय, महाविद्यालय सामाजिक संस्था, प्राइवेट सोसायटी, एन जी ओ, के साथ मिलकर वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चला रहे रहे हैं। जिसमें आज जिला गड़रिया, बेसहा, पाल समाज के सामाजिक लोगों के साथ मिलकर महादेवघाट स्थित गड़रिया समाज के पाल भवन से इसकी शुरूआत की गई।
उन्होंने कहा कि मुझे यह कार्यक्रम करने की जो प्रेरणा मिली वह पाल समाज, गड़रिया समाज से मिली है और इस कार्यक्रम को पश्चिम विधानसभा में सभी सामाजिक संस्थानों के साथ मिलकर अवश्य सफल बनायेंगे। विधायक विकास उपाध्याय एवं संगठनों के लोगों द्वारा सभी समाज के एक-एक व्यक्ति के हाथो में पौधा दान कर उनसे अपील की गई कि पौधे को घर में एवं घर के बाहर लगाकर वृक्षारोपण करें, अपने आस-पास तालाब, बगीचा, मैदान, सड़क के दोनों किनारो पर जहाँ जगह मिले जहाँ पेड़ सुरक्षित रहे वहाँ वृक्षारोपण आवश्यक रूप से करें।
कार्यक्रम के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ जिला गड़रिया बेसहा पाल समाज के अध्यक्ष यशवंत पाल, उपाध्यक्ष साहिल पाल, दानीपाल, हेमंत पाल, तेजराम पाल, मिलन पाल, शंकर पाल, रामाधीन पाल, लाला पाल, अमर सिंग, पुणेन्द्र पाल, ललित पाल, कुंज बिहारी पाल, अरविंद पाल, चंद्रकांत पाल, रमन पाल, दिनेश पाल, देवेन्द्र पाल, बलदेव पाल, राजेश पाल, जितेन्द्र पाल, शांति पाल, मनटोरा पाल, रूद्राक्ष पाल, भारती पाल, कुमारी पाल, गीता पाल, माखन पाल, देवी पाल, प्रभुराम पाल, दिनेश पाल सहित काफी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।