Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पानी का हाहाकार, भीषण गर्मी में सूखे तालाब और हैंडपंप

मनीष सरवैया@महासमुंद। सूर्य की तपिश ने नदी नाले कुएं और तालाब सुखा गये है। लिहाजा पानी की समस्या बढ़ गई है। पानी की बढ़ती समस्या की वजह से निस्तारी के कामों में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी और गिरते जल स्तर की वजह से लोक यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के सामने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समस्या खड़ी हो गई है। कई पुराने हैंड पंप सुख गए है वहीं नए खुदे पंपों में पानी ठीक से नहीं आ रहा है। 

महासमुंद जिले के महासमुंद, सरायपाली, झलप एरिया में पानी की भारी समस्या देखी जा रही है। महासमुंद जिले के कुछ हैंड पंप में फ्लोराइड की मात्रा वजह से पानी पीना योग्य नहीं है। बागबाहरा ब्लॉक में फ्लोराइड की समस्या सबसे ज्यादा है। पीएचई विभाग ने 59 स्थानों पर हैंड पंपों को फ्लोराइड मुक्त कर साफ पानी आम जनता तक पहुंचा रही है। 

 महासमुंद जिले में सार्वजनिक हैंड पंप 7610 है। जिसमें 7351 हैंड पंप चालू है और 43 हैंड पंप में रेपरिंग का काम चल रहा है। वहीं जल जीवन मिशन के तहत 46 प्रक्रिया में हैं। नल जल योजना के तहत 1130 योजना में है। 933 जगहों पर कार्य प्रदान किए जाना है और 870 जगहों पर कार्य प्रगति पर है। आशय यह है कि इस वर्ष बहुतायत स्थानों पर नल जल योजना से आम जनता को पानी नहीं मिल सकेगा। 

महासमुंद जिले में प्रतिवर्ष जल स्तर 8 से10 मीटर मई जून महीने में गिरता है। वहीं महासमुंद जिले में रबी की फसल बोए जाते है। रबी की फसल के लिए निजी बोरों का उपयोग किया जाता है। जहां सरकारी बोर की खुदाई 2 सौ से 3 सौ फिट खुदाई की जाती है वहीं निजी बोर की खुदाई 6 से 7 सौ फिट तक किया जा रहा है। लगातार जिस तरह से जमीन से पानी का दोहन किया जा रहा है और बारिश के पानी को संरक्षित नहीं किया जा रहा है। उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि महासमुंद जिले में आने वाले सालों में पूरा जिला पानी की बूंद को तरस जाएगा।

https://www.khabar36.com/water/