नितिन@रायगढ़। शहर में हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी मेले के दौरान मीना बाजार का आयोजन किया जाना है। जो आज से करीब एक महीने बाद आयोजित किया जाएगा।। एक तरफ जिला प्रशासन अभी से इसकी तैयारियों में जुट गया है तो दूसरी तरफ जुट मिल थाना अंतर्गत सावित्री नगर क्षेत्र में लगने वाले मीना बाजार स्थल स्थल को बदलने की मांग तेज हो है है।
इस संबंध में जुट मिल क्षेत्र के वार्ड पार्षद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम पूर्व सभापति सलीम नियारिया के नेतृत्व में एसडीएम गगन शर्मा से मिले और उन्हे लिखित आवेदन देकर प्रस्तावित स्थल सावित्री नगर के पास में मीना बाजार लगाए जाने से होने वाली समस्याओं से अवगत भी कराया।
इसके साथ ही उन्होंने मीना बाजार स्थल बदले जाने की मांग भी की। एसडीएम गगन शर्मा ने उनके आवेदन पर विचार कर उचित कार्यवाही करने की बात कही l।