बिलासपुर—- एंटी काइम और सायबर यूनिट टीम ने बोलेरो पिकप में अवैध कबाड परिवहन करने वाले आरोपी को पकडा है।पिकअप से सायकल और मोटरसायकल के कटे पार्टस और घटना में उपयोग किए गए बोलेरो पिकप को बरामद किया गया है। आरोपी वेद प्रसाद यादव निवासी चिल्हाटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस को जानकारी मिली कि सफेद रंग की एक बोलेरो पिकप क्रमांक सीजी 10 ए एच 6373 में चोरी का कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है। जानकारी के बाद एन्टी क्राइम और साइबर की टीम मौके पर पहुंच घेराबंदी कर बोलेरो पिकप को रोका। वाहन चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम वेद प्रसाद यादव निवासी बीजपारा चिल्हाटी थाना सरकंडा बताया।
आरोपी के कब्जे से अवैध कबाड सायकल और मोटरसायकल के कटे पार्टस समेत घटना में उपयोग किए जा रहे बोलेरो पिकप क्रमांक सीजी 10 ए एच 6373 को बरामद किया। आरोपी के खिलाफ 41 (1-4) और आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।