रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। पिछले ढाई महीने में प्रधानमंत्री का यह चौथा दौरा रहेगा। पीएम 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नगरनार इस्पात संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अंतागढ़ व ताड़ोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर तथा दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री ताड़ोकी–रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे।लोकार्पण के बाद भाजपा की ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे।
इस सभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का भाजपा ने रखा लक्ष्य….
..