Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पुराने जमीन विवाद को लेकर हत्या, सहेली ही सहेली की निकली कातिल, साड़ी में छिपाकर लाई तलवार से किया था हमला, आरोपी महिला गिरफ्तार

Oजमीन विवाद को लेकर एक महिला ने दुसरी महिला पर तलवार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला अपनी सहेली के घर घूमने गई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। रामानुजगंज जिले के चौकी बलंगी क्षेत्रांगत नावा टोला का है। 

जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त की दोपहर लगभग 12 बजे मृतिका हिरमनिया पण्डो अपनी सहेली सोनमति के घर घुमने गई थी। जाकर आंगन  मे बैठी थी उसी समय जमीन’ विवाद को लेकर आरोपिया फूल कुंवर पण्डो पति राम चरितर पण्डो उम्र (35) नवाटोला  चौकी बलंगी निवासी द्वारा अपने घर से साड़ी में छिपाकर तलवार लाई थी। सोनमति के साथ बैठी हिरमनिया पण्डो पति रामचरण पण्डो उम्र 42 वर्ष ग्राम  नवारोना बलंगी के ऊपर तलवार से प्राण घातक हमला कर दी। इस हमले में उसके चेहरे, हाथ एवं पैर में गंभीर चोट आई।  चश्मदीद गवाह सोनमति यादव के द्वारा हल्ला करने पर आरोपीया छोडकर भाग गई। 

घायल हिरम निया को सोनमति यादव के द्वारा हॉस्पिटल रघुनाथ नगर में इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषीत कर दिया। प्रार्थीया सोनमति की रिपोर्ट पर थाना ‘ रघुनाथनगर में मर्ग एवं अपराध क्रमाक 113/ 2023 धारा 302  का अपराध पंजीबद्ध कर आज  आरोपिया से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर अपराध घटित करना कबूल करने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया कार्यवाही में चौकी प्रभारी करणेश्वर प्रताप सिंह एंव अन्य स्टाप शामील थे

https://khabar36.com/murder-over-old-land-dispute/