एक बार फिर जिले से बस हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें गोगांवा थाना क्षेत्र के रोडिया के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नदी में जा गिरी, इस हादसे में लगभग 8 यात्री घायल हो गए। वहीं इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटनाक्रम गोगांवा थाना क्षेत्र के रोड़िया के पास घटित हुआ, जहां यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस पुलिया से नदी में जा गिरी, हादसा होते ही घटनास्थल पर हड़कंप मच गया, जहां आसपास मौजूद लोग यात्रियों को बचाने मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक हादसा टायर फटने से हुआ है, जहां बस के पीछे चल रहे एक वाहन में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया।
जानकारी के मुताबिक सनावद से चलने वाली बस गुरुवार शाम 5 बजे जैसे ही रोडिया के पास पुलिया पर पहुंची, वैसे ही बस का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। वहीं बस के पीछे चल रहे वाहन में यह पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया। इसमें बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नदी में गिरती हुई नजर आ रही है। बस में लगभग 22 लोग सवार थे, जिनमें से ड्राइवर समेत 8 यात्री गंभीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।