नारायणपुर : जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा (भा.पु.से) के द्वारा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के पद पर पदभार ग्रहण करने के पश्चात् पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं कैम्प प्रभारियों, डीआरजी प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों की मीटिंग लिया गया।
उक्त मीटिंग में श्री शर्मा ने सम्पूर्ण जिले में पुलिसिंग के संबंध में समीक्षा कर भविष्य की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया गया है।
श्री शर्मा ने जिले में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी लाने एवं विकास कार्यों में सुरक्षा बल के सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु निर्देश दिया गया है। जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था हेतु प्रभावी पुलिसिंग एवं पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान देकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है।
साथ ही जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के अतंर्गत अभियान चलाकर जन जागरूकता अभियान चलाने एवं आम जनता के साथ मधुर संबंध स्थापित कर पुलिसिंग में जनसहयोग की महत्वपूर्ण भुमिका होना एवं जिस दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही महिलाओं, बच्चों के सुरक्षा एवं सायबर अपराध में गंभीरता से कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसके अतिरिक्त आपराधिक गतिविधियों एवं आपराधिक तत्वों पर कडी वैधानिक कार्यवाही करने एवं पुलिस विभाग में उच्च स्तर का अनुशासन एवं व्यवहार का पालन करने निर्देशित किया गया है।
The post पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने जिले के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली appeared first on Clipper28.