जिले में पुलिस की हॉकफोर्स को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ में 14 लाख के ईनामी नक्सली को मार गिराया है। मुठभेड़ की पुष्टि पुलिस अधीक्षक समीर सौरव ने की है।
जानकारी के अनुसार, सोनगुड्डा अंतर्गत कोदापार के जंगल में सर्चिंग के दौरान पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की और नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस ने 14 लाख के इनामी नक्सली बस्तर निवासी कमलू को मार गिराया।