Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश,9 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, चोरी की 36 बाइक बरामद

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले में बाइकों की लगातार हो रही चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंर्तजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की 36 बाइकों को बरामद किया गया है। आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार चोरी की दुपहिया वाहनों की खरीदी बिक्री किया करते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने कंप्यूटर ,प्रिंटर,लैपटाॅपव कई मोबाइल को जप्त किया है।

जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बाइकों की चोरी के मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। बाइक चोरी की वारदात पर रोक लगाने और चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 पुलिस जवानों की टीम तैयार की जिनके द्वारा रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पम्प के आसपास जाँच शुरू की गई। इस दौरान नैला रेलवे स्टेशन के बाइक स्टैंड मे एक बाइक को चोरी का होना चिन्हांकित किया गया और वाहन ले जाने वालों पर नजर रखी गई। पुलिस ने बाइक लेने आए युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की और आरोपी ने चोरी की बाइक के साथ अपने गिरोह की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी की निशान देही पर पुलिस पेंड्रा पहुंच कर बाइक चोर गिरोह के मुख्य सरगना को हिरासत मे लेते हुए सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके बताये स्थान से 36 बाइक बरामद की,, पुलिस ने आरोपियों से कम्प्यूटर, लेपटॉप, स्केनर सहित आरसी  बुक और सील के साथ चिप युक्त  आर सी कार्ड भी बरामद किया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि गिरोह के 4. सदस्य नये हौंडा बाइक को जांजगीर चाम्पा कोरबा, रायगढ़, बलौदा बाजार और बिलासपुर से चोरी करते थे और उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने 5 एजेंट के माध्यम से पेंड्रा गौरैला क्षेत्र के ग्रामीणों को महंगे दाम मे बेचते थे,,बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना दिनेश कुमार चक्रधारी कम्प्यूटर का कोर्स किया था और फर्जी दस्तावेज तैयार करता था।आरोपी ने स्वीकार किया कि चोरी कि बाइक बेंच कर अधिक पैसा मिलता था जिसकी लालच मे चोरी करता था।

बाइक चोरी के मामले मे जांजगीर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही एक आरोपी अब भी फरार है  जिससे अभी भी कई बाइक बरामद होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को 5 हजार रूपये पुरुष्कार देने देने की घोषणा की है।

https://www.khabar36.com/police-busted-bike-thief-gang-2/