रायपुर। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने छत्तीसगढ़ में पार्टी की हार के लिए कांग्रेस के दो बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है, इनमें कुमारी शैलजा और टीएस सिंह देव शामिल हैं. बृहस्पत सिंह ने कहा कि शैलजा सिर्फ टीएस सिंह देव को हीरो की तरह प्रमोट करती रहीं. पार्टी हित में कोई काम नहीं किया, सिर्फ षड्यंत्र रचा. पार्टी इन्हें तुरंत बाहर का रास्ता दिखाए.
कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के लिए शनिवार का दिन भारी है, उन्हें पार्टी ने कारण बताओ नोटिस थमा कर जवाब मांगा है। कांग्रेस ने बृहस्पत सिंह से 3 दिन के अंदर इस मामलें में जवाब मांगा है। पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस जारी किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बृहस्पत सिंह ने कहा कि कांग्रेस के खुद अंदर के ही लोगों की वजह से हम छत्तीसगढ़ में चुनाव हारे हैं. कांग्रेस के नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की थी और अपने ही लोगों के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि टीएस सिंह देव कहते थे कि हमने सारे वादे पूरे नहीं किए हैं. कुमारी शैलजा सिर्फ फोटो खिंचवाने छत्तीसगढ़ आती थीं, वे टीएस सिंह देव को हीरो की तरह प्रमोट करने में लगी रहीं.
बृहस्पत सिंह ने कहा कि टीएस सिंह देव और कुमारी शैलजा ने सिर्फ छत्तीसगढ़ को बदनाम करने का काम किया. बृहस्पत सिंह ने कहा कि मैं दिल्ली जाकर हाई कमान से इस बारे में बात करूंगा और छत्तीसगढ़ की वास्तविकता बताएंगे और ऐसे दोषियों के खिलाफ जिन्होंने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया, उन पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मांग करेंगे.