नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि अगर 60% इथेनॉल और 40% बिजली का औसत लिया जाए तो पेट्रोल 15 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा और लोगों को फायदा होगा ।
यहां राजस्थान के प्रतापगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा, ”अगर 60% इथेनॉल और 40% बिजली का औसत लिया जाए तो पेट्रोल 15 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा और लोगों को फायदा होगा . प्रदूषण और आयात कम होगा. आयात 16 लाख करोड़ रुपये का है , ये पैसा बदले में किसानों के घर जाएगा।
राजस्थान में केंद्रीय सड़क निधि के तहत 2250 करोड़ रुपये की लागत से 74 परियोजनाओं को मंजूरी की भी घोषणा इस कार्यक्रम के दौरान की गई. “इन परियोजनाओं पर काम जल्द ही शुरू होगा।”
”प्रतापगढ़ बाइपास के निर्माण से शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा। रास से ब्यावरा तक सड़क बनने से भीलवाड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को सुविधा होगी। डूंगरपुर, उदयपुर और बांसवाड़ा क्षेत्र के आदिवासी इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।” सांगवाड़ा और गढ़ी में बाइपास बनने से डूंगरपुर-बांसवाड़ा की दूरी 10 किमी कम हो जाएगी