रायपुर। छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार बनी तब से पुरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई हैं।
छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं। जब बीजेपी सत्ता में नहीं थी तब कहते थे कि टारगेट किलिंग था तो अभी मैं बीजेपी से सवाल करता हूं, अभी जो घटना हो रही हैं वह क्या हैं। आने वालें समय में कांग्रेस के द्वारा बढ़ रहें अपराध को लेकर हम उग्र प्रदर्शन भी करेगें।
हसदेव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पूरी टीम के साथ हसदेव गए थे। वहां ग्रामीणों से चर्चा हुई। ग्रामीणों को इस सरकार अपने घर से बेदखल कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि जनवरी 2018 में ग्राम सभा हुई वो फर्जी है। जिसे बीजेपी ने ही कराया था। जिस तरह से पेड़ों की कटाई चल रही है, उस पर रोक लगाना चाहिए। कांग्रेस भी यही मांग करती है। दोनो ही मामले में जांच होना चाहिए। जब तक जांच चल रही है। तब तक पेड़ो की कटाई पर रोक लगना चाहिए। जांच की घोषणा सरकार को करना चाहिए।
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि कांग्रेस 2024 की तैयारियों में जुट गई है। लगातार समिति बन रही है। आने वाले समय में प्रभारी आ रहे है विस्तृत चर्चा होगी ,,प्रत्याशी कौन होगा इस पर चर्चा की जाएगी जिससे उन्हें काम करने का मौका मिल सके।