प्रयागराज : प्रयागराज में मंगलवार को एक जर्जर मकान गिर गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पाकर पहुंची NDRF और पुलिस टीम रेस्क्यू कर रही है। मामला हटिया चौराहे के पास का है।
बताया जा रहा है कि मकान का छज्जा गिरने से लोग मलबे के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। CM योगी आदित्यनाथ ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को 4-4 लाख का मुआवजा और घायलों को मुफ्त इलाज देने का ऐलान किया है।
The post प्रयागराज : जर्जर मकान गिरने से 5 की मौत और 9 घायल appeared first on Clipper28.