अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के निजी नर्सिंग होम में हुए जच्चा बच्चा की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। जहां अब परिजनों के निवेदन करने पर प्रशासन ने मृत नवजात का शव कब्र खोदकर बाहर निकाला और उसका पीएम तहसीलदार की उपस्थिति में डॉक्टरों की टीम के द्वारा कराया गया है।
दरअसल गुरुवार को सूरजपुर के तिलसिवां में स्थित रश्मि नर्सिंग होम में प्रसव के बाद पूजा साहू और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई थी। जिसमें आरोपी डॉक्टर के अनुसार बच्चा मरा पैदा हुआ था। परिजनों ने भी डॉक्टर की बात को मानते हुए बच्चे को ले जाकर दफन कर दिया था। जिसके कुछ देर बाद ही प्रसूता पूजा की भी मौत हो गई थी। मां और बच्चे की मौत से गुस्साएं परिजनों ने डॉक्टर रश्मि कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए नर्सिंग होम को कुछ समय के लिए सील कर दिया था।
वही आज परिजनों के निवेदन पर प्रशासन और डॉक्टरों की उपस्थिति में नवजात के कब्र को खोदकर बाहर निकाला गया। जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का पोस्टमार्टम किया। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और पुलिस कार्यवाही की बात कर रही है।