Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
प्रेमिका का भूत, डर से प्रेमी ने कबूला हत्या का राज, सिरपिटी में दफनाया था शव, बरामद

गयानाथ@कोरबा। प्रेमिका के भूत के डर से प्रेमी ने हत्या का राज कबूला है। ढेलावाडीह के सागौन नर्सरी की सिरपिटी में शव को दफनाया था। कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृतिका के कंकाल की जेसीबी की मदद से तलाश की गई। सिरपिटी में 20 मीटर से ज्यादा लंबाई खुदाई के बाद कंकाल बरामद हुआ। रिसदी की रहने वाली 25 वर्षीय अंजू 8 माह से लापता थी। आरोपी प्रेमी ढेलवां डीह निवासी गोपाल खड़िया परिवार को धमकी देता था। रामपुर और मानिकपुर पुलिस मौके पर मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक जुर्म का अजीबो गरीब सच सामने आया है. यहां भूत ने कातिल को सामने ला दिया. प्रेमिका के भूत ने हत्यारे को सच कबूलने पर मजबूर कर दिया. ऐसा हम नहीं कातिल खुद बोल रहा है कि प्रेमिका की भूत के डर से प्रेमी वह कत्ल का सच कबूला है.दरअसल, ढेलावाडीह के सागौन नर्सरी की सिरपिटी में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर शव को दफन कर दिया था. कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृतिका के कंकाल की जेसीबी की मदद से तलाश की गई.सिरपिटी में 20 मीटर से ज्यादा लंबाई की खुदाई के बाद कंकाल बरामद हुआ. रिसदी की रहने वाली 25 वर्षीय अंजू 8 माह से लापता थी.

बताया जा रहा है कि प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर जंगल मे शव को दफनाया था.आरोपी प्रेमी गोपाल खड़िया ने प्रेमिका अंजू यादव को मौत के घाट उतारा था. ढेलावाडीह के सागौन नर्सरी में लाश गाड़ दिया था. 8 माह पहले आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था.युवती के गुमशुदगी रिपार्ट रामपुर चौकी में दर्ज कराई गई थी. पकड़े जाने पर खुलासा हुआ है.कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में मृतिका के कंकाल को जेसीबी की मदद से निकाली गई. रिसदी की रहने वाली 25 वर्षीय अंजू की 8 माह पहले हत्या हुई थी. आरोपी प्रेमी ढेलवां डीह निवासी गोपाल खड़िया ने वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी पुलिस गिरफ्त में है.

https://www.khabar36.com/lover-confessed-the-secret-of-murder/